Overview
This blog is for the learners of English as a foreign language especially for those learners whose mother tongue or medium of learning is Hindi. It deals with the grammatical topic of voice change. It is intended to be a practical guide to such learners who need to learn it in an effortless manner for various school-examinations, and to improve their English.
This blog is full of only indispensable and graded examples. It also facilitates the readers to identify and compare the difference between different tenses due to homogenous examples. It also helps to brush up the knowledge of tense as it includes homogenous Hindi sentences, verb forms, and helping verbs.
भूमिका
अंग्रेजी भाषा में किसी भी वाक्य को दो तरह से बोला या लिखा जा सकता है_ एक जिसमें कर्ता को प्रधानता या अधिक महत्व दी जाती है, और दूसरा जिसमें कर्म को प्रधानता दी जाती है. जिस वाक्य में कर्ता (subject) को प्रधानता दी जाती है उन्हें एक्टिव वॉइस (active voice), और जिनमें कर्म (object) को प्रधानता दी जाती है उन्हें पैसिव वॉइस (passive voice) कहा जाता है. उदाहरण के लिए राम ने रावण को मारा . (Raam killed Raavan.) एक्टिव वॉइस में है, क्योंकि इसमें कर्ता (subject) यानी राम को प्रधानता दी गई है. इसका यह अर्थ भी है कि रावण को कोई भी मार सकता था, लेकिन उसे किसने मारा यह अधिक महत्वपूर्ण है. इसी प्रकार रावण राम के द्वारा मारा गया . (Raavan was killed by Raam.) इस वाक्य में रावण को प्रधानता दी गई है. जो कि पहले कर्म (object) था और अब इसे कर्ता (subject) का रूप प्रदान किया गया है. लेकिन वास्तविक रूप में रावण ने खुद को नहीं मारा था. अर्थात क्रिया को करने वाला रावण नहीं है. फिर भी इसमें रावण को प्रधानता इसलिए दी गई है कि रावण को मारा गया था और उसे किसने मारा यह अधिक महत्वपूर्ण नहीं है.
इसी प्रकार कुछ अन्य उदाहरण, जैसे पुलिस ने चोर को पकड़ा. (Police caught the thief.) एक्टिव वॉइस में है; और चोर पकड़ा गया . (The thief was caught.) यह passive वॉइस में है. दूसरी वाक्य में यह मान लेना पड़ेगा कि चोर को पुलिस ही कानूनी रूप से पकड़ सकते हैं. अगर ध्यान दिया जाए तो पहले वाक्य में पकड़ने का काम करने वाले पुलिस यानी subject को प्रधानता दी गई है. और दूसरे वाक्य में चोर पकड़ा गया यानी कर्म को प्रधानता दी गई, और यह स्वाभाविक है कि उसे पुलिस ही पकड़ेंगे. इसलिए इस बात को उतना अधिक महत्व नहीं दिया गया है.
उपरोक्त उदाहरणों को ध्यान में रखकर यह समझ लेना अभी बहुत जरूरी है कि यद्यपि अंग्रेजी भाषा में वॉइस परिवर्तन के नियम बहुत स्पष्ट, सरल और तर्कसंगत है फिर भी एक्टिव और पैसिव वॉयस का उपयोग किसी भी भाषा में सामान्य रूप से और प्राकृतिक रूप से होता है. अपनी इच्छा अनुसार जो वाक्य सामान्यतः एक्टिव वॉइस में बोले या लिखे जाते हैं उन्हें अनावश्यक रुप से पेसिव वॉइस में नहीं बोला या लिखा जाना चाहिए. और इस बात का विपरीत भी सत्य है. उदाहरण के लिए हिंदी में हम सामान्यतः कहते हैं कि उर्दू दाई से बाई ओर लिखी जाती है . (Urdu is written from right to left.) यह स्पष्ट है कि यह वाक्य passive वॉइस में है. लेकिन अपनी इच्छानुसार अनावश्यक रुप से इसे एक्टिव वॉइस में बदलकर नहीं लिखा या बोला जाना चाहिए. क्योंकि यह अस्वाभाविक और असामान्य लगेगा. जैसे कोई भी व्यक्ति उर्दू को दाई से बाई ओर लिखता है. (One writes Urdu from right to left.) इस उदाहरण से भी यह स्पष्ट है कि उर्दू कौन लिखता है उसका महत्त्व या प्रधानता उर्दू यानी क्या लिखा जा रहा है उससे अधिक नहीं है. यहां पर एक्टिव वॉइस में उर्दू लिखने वाला व्यक्ति subject है.
इस ब्लॉग में हम विभिन्न काल के वाक्यों को एक्टिव वॉइस से पेसिव वॉइस और पेसिव वॉइस से एक्टिव वॉइस में बदलने के नियमों को समझने का प्रयास करेंगे. लेकिन इससे पहले निम्नलिखित पदों (terms) का अर्थ समझ लेना आवश्यक है...
अंग्रेजी भाषा में इस वाक्य पर ध्यान दें : The cat has killed the rat.
● Subject: इसका अर्थ होता है काम करने वाला यानी कर्ता. उपरोक्त उदाहरण में कैट यानी बिल्ली कर्ता है. क्योंकि क्रिया को बिल्ली ही कर रही है.
● Object: इसी प्रकार ऑब्जेक्ट यानी कर्म रैट यानी चूहा है. क्योंकि कर्ता के क्रिया का प्रभाव जिस व्यक्ति या वस्तु पर पड़ता है उसे हम कर्म या ऑब्जेक्ट कहते हैं.
● Verb: क्रिया का अर्थ उस शब्द से होता है जिससे कार्य या काम का बोध होता है. उपरोक्त वाक्य में killed यानी हत्या करना क्रिया है.
(i) Transitive verb:
ट्रांसिटिव वर्ब यानी सकर्मक क्रिया ऐसी क्रियाएं हैं अर्थात ऐसे कार्य हैं जिनका प्रभाव कर्ता के अलावा किसी अन्य व्यक्ति या वस्तु पर पड़ता है जैसे मैंने खाया . (I ate.) यह अति आवश्यक है कि मैंने कुछ जरूर खाया है. अर्थात जिस वस्तु को खाया गया है उसकी अवस्था में अवश्य परिवर्तन हुआ है.
(ii) Intransitive verb
इसके विपरीत इनट्रांसिटिव वर्ब यानी अकर्मक क्रियाएं ऐसी क्रियाएं हैं जिनका प्रभाव किसी अन्य वस्तु या व्यक्ति पर नहीं पड़ता है. जैसे मैं विद्यालय गया . I went to school. मेरे विद्यालय जाने से विद्यालय की अवस्था में कोई परिवर्तन नहीं आया अर्थात विद्यालय पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. इसलिए विद्यालय कर्म या ऑब्जेक्ट नहीं है.
और सरल रुप से... मैं रोया. I cried. मेरे रोने से किसी अन्य व्यक्ति या वस्तु की अवस्था में कोई भौतिक परिवर्तन नहीं आ सकता है. इसलिए यह अकर्मक क्रिया है. लेकिन मैंने किसी को रुलाया . I made someone cry. तो मेरे इस क्रिया से किसी अन्य व्यक्ति या जीव पर प्रभाव पड़ता है. इसलिए रुलाना सकर्मक क्रिया है. लेकिन रोना अकर्मक क्रिया है. इसी प्रकार अगर मैंने विद्यालय में गंदगी की. I littered the school. मेरे इस क्रिया से विद्यालय की भौतिक अवस्था में प्रभाव पड़ रहा है. और इस वाक्य के मामले में विद्यालय कर्म यानी ऑब्जेक्ट बन जाता है. इससे यह स्पष्ट है कि एक ही शब्द विभिन्न वाक्य में ऑब्जेक्ट हो भी सकते हैं और नहीं भी हो सकते हैं. लेकिन यह स्पष्ट है कि कुछ क्रियाएं अकर्मक होती हैं. और कुछ क्रियाएं सकर्मक होती हैं. जैसे अगर मैंने कुछ खाया तो मैंने जरूर कुछ खाया होगा. इसी प्रकार अगर मैं प्रेम करता हूं. I love., तो अवश्य किसी वस्तु या व्यक्ति इत्यादि को प्रेम करता हूं. ऐसा नहीं हो सकता, कि मैं किसी को भी प्रेम ना करते हुए यह कहूं कि मैं प्रेम करता हूं अर्थात प्रेम एक सकर्मक क्रिया है.
यह समझ लेना आवश्यक है कि अंग्रेजी भाषा में सामान्यतः अकर्मक क्रियाओं वाले वाक्य का वॉइस परिवर्तन नहीं किया जाता है. केवल सकर्मक क्रिया वाले वाक्यों का ही वॉइस चेंज किया जाता है.
● Helping verb: सहायक क्रियाएं
अंग्रेजी भाषा में सहायक क्रियाओं का महत्व बहुत अधिक है. काल के परिवर्तन के साथ सहायक क्रियाओं में भी परिवर्तन होता है, और इनकी कारण किसी भी वाक्य के काल को पहचानना आसान हो जाता है. उपरोक्त उदाहरण में has सहायक क्रिया यानी हेल्पिंग वर्ब है.
कुछ सहायक क्रियाएं निम्नलिखित हैं: do does is, am, are, has, have, has been, have been, did, was, were, had, had been, shall, will, shall be,will be, shall have, will have, shall have been, will have been, can, could, should, may, must, etc.
◆ वॉइस परिवर्तन के नियम (Rules of voice change)
● निम्नलिखित नियम सर्वोपयोगी हैं.
•Subject<>Object
एक्टिव वॉइस वाले वाक्य के कर्ता को कर्म में और कर्म को कर्ता में परिवर्तित करके वाक्य को passive वॉइस में बदला जा सकता है.
जैसे अगर The cat killed the rat. बिल्ली ने चूहे को मारा. एक्टिव वॉइस में है तो The rat was killed by the cat. चूहा बिल्ली द्वारा मारा गया. पैसिव वॉइस में होगा. एक्टिव वॉइस के वाक्य में cat सब्जेक्ट है और rat ऑब्जेक्ट है, इसलिए पेसिव वॉइस के वाक्य में rat जो ऑब्जेक्ट था उसे सब्जेक्ट बना दिया गया, और cat जो सब्जेक्ट था उसे ऑब्जेक्ट बना दिया गया. और यह भी ध्यान देने लायक है कि पेसिव वॉइस में verb थर्ड फॉर्म में है.
• Verb 3rd form
एक्टिव वॉइस में verb किसी भी फॉर्म में हो पेसिव वॉइस में उसके रूप को थर्ड फॉर्म में बदलकर लिखा जाता है. जैसे एक्टिव वॉइस में verb या क्रिया eat, ate, eaten, eats, eating हो, passive वॉइस में इसका थर्ड फॉर्म यानी eaten ही लिखना होगा. जैसे He is eating a mango. वह एक आम खा रहा है. passive voice मे A mango is being eaten by him. एक आम उसके द्वारा खाया जा रहा है. हो जाएगा.
• Objective case of pronouns
Active voice मे जो वाक्य है उसका कर्ता यानि सब्जेक्ट अगर सर्वनाम यानी प्रोनाउन हो, जैसे I, we, you, they, he, she, it, इत्यादि, तो पेसिव वॉइस में इनका ऑब्जेक्टिव case जैसे क्रमशः me, us, you, them, him, her, it, इत्यादि 'by' etc. शब्द के बाद लिखा जाता है.
जैसे He writes a letter. वह एक पत्र लिखता है . अगर active voice मैं हो, तो passive वॉइस में यह वाक्य होगा: A letter is written by him. एक पत्र उसके द्वारा लिखा जाता है.
अन्य प्रकार के कर्ताओं (जातिवाचक या व्यक्तिवाचक संज्ञा यानी common or proper nouns) में कोई परिवर्तन नहीं किया जाता है, e.g. Asfak writes a letter. अशफाक एक पत्र लिखता है. (Active voice) बदलकर हो जाएगा A letter is written by Asfak. एक पत्र अशफाक के द्वारा लिखा जाता है. (Passive voice)
• Transitive and Intransitive verbs
केवल ऐसे वाक्यों का ही वॉइस परिवर्तन किया जा सकता है जिनकी क्रिया सकर्मक यानी ट्रांसिटिव हो और ऐसे वाक्य जिनकी क्रिया अकर्मक यानी इनट्रांजिटिव हो उनका वॉइस परिवर्तन नहीं किया जा सकता.
उनके उदाहरण ऊपर दिए गए हैं.
• Verb and Helping verb
वॉइस परिवर्तन के समय क्रिया और सहायक क्रियाओं में निम्नलिखित परिवर्तन वाक्य के काल के अनुसार होते हैं...
[ कृपया ध्यान दें ... Please note...
V=Verb, e.g. eat, walk, read, etc. क्रिया जैसे खाना , चलना ,पढ़ना , इत्यादि.
V1=1st/present form of Verb, e.g. eat, write, etc. क्रिया का पहला रूप जैसे खाता , लिखता, इत्यादि.
V2=2nd /past form of Verb, e.g ate, wrote, etc. क्रिया का दूसरा रूप जैसे खाया, लिखा , इत्यादि.
V3= 3rd/past participle form of Verb, e.g. eaten, written, etc. क्रिया का तीसरा रूप जैसे खा चुका , लिख चुका, इत्यादि.
V+ing= V1+ing, e.g. eating, writing. क्रिया का प्रगतिशील रूप जैसे खा रहा, लिख रहा , इत्यादि.
V+s/es= V1+s/es, e.g. eats, writes, etc. क्रिया के जिस रुप का उपयोग present indefinite tense मे 3rd person singular number subjects, e.g. he, she, it, boy, man, student, Arnold, Janet, father, sister, इत्यादि के साथ की जाती है.
e.g.= for example उदाहरण के लिए.
etc.= इत्यादि]
उपरोक्त नियमों को ध्यान में रखकर अब हम विभिन्न काल (tense) के वाक्यों को कई उदाहरण की सहायता से उनके वॉइस परिवर्तन को समझने का प्रयास करेंगे.
यह ध्यान देने योग्य बात है कि प्रत्येक काल के नाम के ठीक बाद हिंदी में कई वाक्यों के उदाहरण_ केवल एक क्रिया 'love' यानी प्रेम का उपयोग करके_ दिए गए हैं यह प्रत्येक काल के पहचान को सुनिश्चित करेगा. ठीक इसके बाद अंग्रेजी भाषा में एक्टिव और पैसिव वॉयस के वाक्य में क्रिया और सहायक क्रिया के रूप/रूपों का उल्लेख किया गया है. इसकी सहायता से प्रत्येक काल के अंग्रेजी वाक्यों की पहचान सुनिश्चित होगी. और ठीक उसके बाद वॉइस परिवर्तन के कई उदाहरण दिए गए हैं. निन्नलिखित उदाहरणों में अंग्रेजी में लिखे गए पहले वाक्य एक्टिव वॉइस में और ठीक उसके बाद लिखा गए वाक्य पेसिव वॉइस में है. और ठीक उनके बाद उनका हिंदी अनुवाद उसी क्रम में पाठकों के समझ को और सरल बनाने के लिए दिए गए हैं.
I. वर्तमान काल Present tense
i. Present indefinite tense
हिंदी उदाहरण: मैं तुम्हें प्रेम करता हूं. मैं तुम्हें प्रेम नहीं करता हूं. क्या मैं तुम्हें प्रेम करता हूं? मैं तुम्हें क्यों प्रेम करता हूं?
Active
Verb- V1 e.g. eat, V+s/es e.g. eats, teaches, etc.
Helping verb- do, does.
Passive
Verb- V3 e.g. eaten etc.
Helping verb- is, am, are.
Example
I love you. You are loved by me. मैं तुम्हें प्रेम करता हूं. तुम्हें मेरे द्वारा प्रेम किया जाता है.
I do not love you. You are not loved by me. मैं तुम्हें प्रेम नहीं करता हूं. तुम्हें मेरे द्वारा प्रेम नहीं किया जाता है.
Do I love you? Are you loved by me? क्या मैं तुम्हें प्रेम करता हूं? क्या तुम्हें मेरे द्वारा प्रेम किया जाता है?
Why do I love you? Why are you loved by me. मैं तुम्हें क्यों प्रेम करता हूं? तुम्हें मेरे द्वारा क्यों प्रेम किया जाता है?
I eat a mango. A mango is eaten by me. मैं आम खाता हूं . एक आम मेरे द्वारा खाया जाता है.
He eats mangoes. Mangoes are eaten by him. वह आमों को खाता है. आम उसके द्वारा खाए जाते हैं.
They teach me. I am taught by them. वे लोग मुझे पढ़ाते हैं . मुझे उनके द्वारा पढ़ाया जाता है.
उपरोक्त और निम्नलिखित उदाहरणों में प्रत्येक वाक्य के एक्टिव वॉइस के ठीक बाद उनके पेसिव वॉइस दिए गए हैं. 'love' क्रिया का उपयोग विभिन्न कालों के तुलनात्मक अध्ययन को समझने के लिए सकारात्मक (affirmative), नकारात्मक (negative), प्रश्नवाचक (interrogative_yes/no question और wh question) के क्रम में दिए गए हैं.
इसके अलावा अन्य क्रियाओं जैसे eat, teach, etc. का उपयोग विभिन्न सहायक क्रियाओं के उपयोग को समझने के लिए किया गया है.
ii. Present continuous tense
हिंदी उदाहरण: मैं तुम्हें प्रेम कर रहा हूं. मैं तुम्हें प्रेम नहीं कर रहा हूं. क्या मैं तुम्हें प्रेम कर रहा हूं? मैं तुम्हें क्यों प्रेम कर रहा हूं?
Active
Verb- V+ing e.g. eating etc.
Helping verb- is, am, are.
Passive voice
Verb- V3 e.g. eaten etc.
Helping verb- is being, am being, are being.
Example
I am loving you. You are being loved by me. मैं तुम्हें प्रेम कर रहा हूं. तुम्हें मेरे द्वारा प्रेम किया जा रहा है.
I am not loving you. You are not being loved by me. मैं तुम्हें प्रेम नहीं कर रहा हूं. तुम्हें मेरे द्वारा प्रेम नहीं किया जा रहा है.
Am I loving you? Are you being loved by me? क्या मैं तुम्हें प्रेम कर रहा हूं ? क्या तुम्हें मेरे द्वारा प्रेम किया जा रहा है?
Why am I loving you? Why are you being loved by me? मैं तुम्हें क्यों प्रेम कर रहा हूं ? तुम्हें मेरे द्वारा क्यों प्रेम किया जा रहा है?
Jamal is eating a mango. A mango is being eaten by Jamal. जमाल आम खा रहा है .आम जमाल के द्वारा खाया जा रहा है.
I am eating mangoes. Mangoes are being eaten by me. मैं आम खा रहा हूं. आम मेरे द्वारा खाए जा रहे हैं .
They are teaching me. I am being taught by them. वे लोग मुझे पढ़ा रहे हैं . मुझे उनके द्वारा पढ़ाया जा रहा है .
iii. Present perfect tense
हिंदी उदाहरण: मैं तुम्हें प्रेम कर चुका हूं. मैं तुम्हें प्रेम नहीं कर चुका हूं. क्या मैं तुम्हें प्रेम कर चुका हूं? मैं तुम्हें क्यों प्रेम कर चुका हूं?
Active
Verb-V3 e.g. eaten etc.
Helping verb- has, have.
Passive
Verb-V3 e.g. eaten etc.
Helping verb- has been, have been.
Example
I have loved you. You have been loved by me. मैंने तुम्हें प्रेम किया है. तुम्हें मेरे द्वारा प्रेम किया गया है.
I have not loved you. You have not been loved by me. मैंने तुम्हें प्रेम नहीं किया है. तुम्हें मेरे द्वारा प्रेम नहीं किया गया है.
Have I loved you? Have you been loved by me? क्या मैंने तुम्हें प्रेम किया है? क्या तुम्हें मेरे द्वारा प्रेम किया गया है?
Why have I loved you? Why have you been loved by me? मैंने तुम्हें क्यों प्रेम किया है ? तुम्हें मेरे द्वारा क्यों प्रेम किया गया है?
I have eaten a mango. A mango has been eaten by me. मैं एक आम खा चुका हूं. एक आम मेरे द्वारा खाया जा चुका है.
I have eaten mangoes. Mangoes have been eaten by me. मैंने आमो को खाया है. आम मेरे द्वारा खाए गए हैं.
iv. Present perfect continuous
इस काल के वाक्य passive वॉइस में नहीं होते हैं.
II. भूत काल Past tense
i. Past indefinite
हिंदी उदाहरण: मैं तुम्हें प्रेम करता था./ मैंने तुम्हें प्रेम किया. मैं तुम्हें प्रेम नहीं करता था./ मैंने तुम्हें प्रेम नहीं किया. क्या मैं तुम्हें प्रेम करता था?/ क्या मैंने तुम्हें प्रेम किया? मैंने तुम्हें प्रेम क्यों किया?/ मैं तुम्हें प्रेम क्यों करता था?
Active
Verb-V2 e.g. ate etc.
Helping verb- did.
Passive
Verb-V3 e.g. eaten etc.
Helping verb- was, were.
Example
I loved you. You were loved by me. मैं तुम्हें प्रेम करता था. तुम्हें मेरे द्वारा प्रेम किया गया.
I did not love you. You were not loved by me. मैंने तुम्हें प्रेम नहीं किया . तुम्हें मेरे द्वारा प्रेम नहीं किया जाता था.
Did I love you? Were you loved by me? क्या मैं तुमसे प्रेम करता था? क्या तुम्हें मेरे द्वारा प्रेम किया जाता था?
Why did I love you? Why were you loved by me? मैंने तुम्हें क्यों प्रेम किया ? तुम्हें मेरे द्वारा क्यों प्रेम किया गया?
I ate a mango. A mango was eaten by me. मैंने एक आम खाया. एक आम मेरे द्वारा खाया गया.
Kamal ate mangoes. Mangoes were eaten by Kamal. कमाल ने आम खाए. आम कमाल के द्वारा खाए गए.
ii. Past continuous
हिंदी उदाहरण: मैं तुम्हें प्रेम कर रहा था. मैं तुम्हें प्रेम नहीं कर रहा था. क्या मैं तुम्हें प्रेम कर रहा था? मैं तुम्हें प्रेम क्यों कर रहा था?
Active
Verb-V+ing e.g. eating etc.
Helping Verb- was, were.
Passive
Verb-V3 e.g. eaten etc.
Helping verb- was being, were being.
Example
I was loving you. You were being loved by me. मैं तुम्हें प्रेम कर रहा था . तुम्हें मेरे द्वारा प्रेम किया जा रहा था.
I was not loving you. You were not being loved by me. मैं तुम्हें प्रेम नहीं कर रहा था. तुम्हें मेरे द्वारा प्रेम नहीं किया जा रहा था.
Was I loving you? Were you being loved by me? क्या मैं तुम्हें प्रेम कर रहा था. क्या तुम्हें मेरे द्वारा प्रेम किया जा रहा था.
Why was I loving you? Why were you being loved by me? मैं तुम्हें क्यों प्रेम कर रहा था. तुम्हें मेरे द्वारा क्यों प्रेम किया जा रहा था.
Ruby was eating a mango. A mango was being eaten by Ruby. रूबी आम खा रही थी. आम रूबी के द्वारा खाया जा रहा था.
John was eating mangoes. Mangoes were being eaten by John. जॉन आमों को खा रहा था. आम जॉन के द्वारा खाए जा रहे थे.
iii. Past perfect
हिंदी उदाहरण:मैं तुम्हें प्रेम कर चुका था. मैं तुम्हें प्रेम नहीं कर चुका था. क्या मैं तुम्हें प्रेम कर चुका था? क्यों मैं तुम्हें प्रेम कर चुका था?
Active
Verb-V3 e.g. eaten etc.
Helping verb- had.
Passive
Verb-V3 e.g. eaten etc.
Helping verb- had been.
Example
I had loved you. You had been loved by me. मैं तुम्हें प्रेम कर चुका था? तुम्हें मेरे द्वारा प्रेम किया जा चुका था?
I had not loved you. You had not been loved by me. मैं तुम्हें प्रेम नहीं कर चुका था ?तुम्हें मेरे द्वारा प्रेम नहीं किया जा चुका था?
Had I loved you? Had you been loved by me? क्या मैं तुम्हें प्रेम कर चुका था ? क्या तुम्हें मेरे द्वारा प्रेम किया जा चुका था?
Why had I loved you? Why had you been loved by me? मैं तुम्हें क्यों प्रेम कर चुका था ?तुम्हें मेरे द्वारा क्यों प्रेम किया जा चुका था?
They had eaten a mango. A mango had been eaten by them. वे लोग एक आम खा चुके थे. एक आम उनके द्वारा खाया जा चुका था.
We had eaten mangoes. Mangoes had been eaten by us. हम लोग आमों को खा चुके थे. आम हमारे द्वारा खाए जा चुके थे.
iv. Past perfect continuous
इस काल के वाक्य passive वॉइस में नहीं होते हैं.
III. भविष्य काल Future tense
i. Future indefinite
हिंदी उदाहरण: मैं तुम्हें प्रेम करूंगा. मैं तुम्हें प्रेम नहीं करूंगा. क्या मैं तुम्हें प्रेम करूंगा? मैं तुम्हें क्यों प्रेम करूंगा?
Active
Verb-V1 e.g. eat etc.
Helping verb- shall, will.
Passive
Verb-V3 e.g. eaten etc.
Helping verb- shall be, will be.
Example
I shall love you. You will be loved by me. मैं तुम्हें प्रेम करूंगा. तुम्हें मेरे द्वारा प्रेम किया जाएगा.
I shall not love you. You will not be loved by me. मैं तुम्हें प्रेम नहीं करूंगा . तुम्हें मेरे द्वारा प्रेम नहीं किया जाएगा.
Shall I love you? Will you be loved by me? क्या मैं तुम्हें प्रेम करूंगा? क्या तुम्हें मेरे द्वारा प्रेम किया जाएगा?
Why shall I love you? Why will you be loved by me? मैं तुम्हें क्यों प्रेम करूंगा. तुम्हें मेरे द्वारा क्यों प्रेम किया जाएगा.
He will eat mangoes. Mangoes will be eaten by him. वह आम खाएगा. आम उसके द्वारा खाए जाएंगे.
She will teach me. I shall be taught by her. वह मुझे पढ़ाएगी. मैं उसके द्वारा पढ़ाया जाऊंगा .
ii. Future continuous
इस काल के वाक्य passive वॉइस में नहीं होते हैं.
iii. Future perfect
इस काल के वाक्य passive वॉइस में नहीं होते हैं.
iv. Future perfect continuous
इस काल के वाक्य passive वॉइस में नहीं होते हैं.
IV. Can/could/may/might/must etc.
Active
Verb-V1 e.g. eat etc.
Helping verb- can, could, should, may, might, must, etc.
Passive
Verb-V3 e.g. eaten etc.
Helping verb- can be, could be, should be, may be, might be, must be (respectively), etc.
Example
I can do it. It can be done by me. मैं यह कर सकता हूं. यह मेरे द्वारा किया जा सकता है.
He could do it. It could be done by him. वह यह कर सकता था . इसे उसके द्वारा किया जा सकता है.
They should do it. It should be done by them. उन्हें यह करना चाहिए. यह उनके द्वारा किया जाना चाहिए.
We may do it. It may be done by us. हम लोग यह कर सकते हैं. (संभावना) यह हमारे द्वारा किया जा सकता है.
You might do it. It might be done by you. तुम यह कर सकते थे. यह तुम्हारे द्वारा किया जा सकता था.
She must do it. It must be done by her. उसे यह अवश्य करना चाहिए. यह उसके द्वारा अवश्य किया जाना चाहिए.
V. आज्ञासूचक वाक्य Imperative sentence
ऐसे वाक्यों में आज्ञा, सलाह, निवेदन, प्रार्थना, इत्यादि का भाव प्रकट होता है. ऐसे वाक्यों के वॉइस परिवर्तन का रूप थोड़ा अलग है. निम्नलिखित उदाहरणों पर ध्यान दें...
Active
Verb-V1
Helping verb- सामान्यतः ऐसे वाक्यों में कोई सहायक क्रियाएं नहीं होती.
Passive
Verb-V3
Helping verb- be (are/were etc. क्योंकि इसमें subject सामान्यतः you होता है)
Example
Change the voice. Let the voice be changed. वॉइस परिवर्तन करें. वॉइस परिवर्तन होने दें.
Open the door. Let the door be opened. दरवाजा खोलो. दरवाजा खुलने दो.
Walk carefully. You are advised to walk carefully. ध्यान से चलो. तुम्हें ध्यान से चलने की सलाह दी जाती है.
Please help me. You are requested to help me. कृपया मेरी सहायता करिए . आप से मेरी सहायता करने की निवेदन कि जाती है.
VI. विशेष उदाहरण Special examples
• Preposition
यह अनिवार्य नहीं है कि एक्टिव वॉइस के कर्ता जिसको पेसिव वॉइस के वाक्य में कर्म में परिवर्तित कर दिया जाता है उसके पहले हमेशा 'by' का उपयोग हो. निम्नलिखित उदाहरण से यह बात स्पष्ट होगी...
I know him. He is known to me. मैं उसे जानता हूं . वह मेरा परिचित है.
यहां passive वॉइस में 'by' me' के बदले 'to me' लिखना उपयुक्त और सामान्य है.
I killed the rat with a stick. The rat was killed with a stick by me. मैंने चूहे को छड़ी से मारा. चूहा मेरे द्वारा छड़ी से मारा गया.
यहां passive voice मे साधन, e.g. stick से पहले 'with' और साधक यानी कर्ता (subject), e.g. me से पहले 'by' प्रेपोजिशन लिखा जाता है.
• Double objects
कई वाक्यों में एक से अधिक कर्म यानी ऑब्जेक्ट हो सकते हैं. इस अवस्था में किसी एक कर्म को एक्टिव वॉइस से पेसिव वॉइस में परिवर्तन के समय कर्ता में परिवर्तित किया जाता है, और दूसरे कर्म को अपरिवर्तित छोड़ दिया जाता है...
I wrote you a letter. मैंने तुम्हें एक पत्र लिखा.
इस वाक्य में दो कर्म यानी ऑब्जेक्ट्स हैं 'you' और 'letter' इसलिए इस वाक्य को passive वॉइस में परिवर्तित करते समय दोनों में से किसी एक कर्म को subject में परिवर्तित करके बोला या लिखा जा सकता है. अर्थात दूसरा कर्म object ही रह जाता है. उदाहरण से यह बात स्पष्ट होगी...
You were written a letter by me. तुम्हें मेरे द्वारा एक पत्र लिखा गया.
Or
A letter was written to you by me. एक पत्र मेरे द्वारा तुम्हें लिखा गया.
पहले वाक्य में 'you' को कर्ता बनाया गया और 'letter' को कर्म ही रहने दिया गया. ठीक इसी प्रकार दूसरे वाक्य में 'letter' को कर्ता बनाया गया और 'you' को कर्म ही रहने दिया गया.
• विविध उदाहरण Miscellaneous examples
I saw him. मैंने उसे देखा. He was seen by me. उसे मेरे द्वारा देखा गया. (सकारात्मक Assertive )
I did not see him. मैंने उसे नहीं देखा. He was not seen by me. उसे मेरे द्वारा नहीं देखा गया. (नकारात्मक negative)
Did I see him? क्या मैंने उसे देखा. Was he seen by me? क्या उसे मेरे द्वारा देखा गया? (प्रश्नवाचक-हां/ना प्रश्न interrogative-yes/no)
Did I not see him? क्या मैंने उसे नहीं देखा? Was he not seen by me? क्या उसे मेरे द्वारा नहीं देखा गया? (नकारात्मक प्रश्नवाचक- हां/ना प्रश्न Negative interrogative-yes/no)
When did I see him? मैंने उसे कब देखा? When was he seen by me? उसे मेरे द्वारा कब देखा गया? ( प्रश्नवाचक-wh प्रश्न Interrogative-wh)
Why did I not see him? मैंने उसे क्यों नहीं देखा? Why was he not seen by me? वह मेरे द्वारा क्यों नहीं देखा गया? (नकारात्मक प्रश्नवाचक-wh प्रश्न Negative interrogative-wh)
Who saw him? उसे किसने देखा? Who was he seen by? उसे किसके द्वारा देखा गया? (प्रश्नवाचक- कौन Interrogative-who)
Who did not see him? उसे किसने नहीं देखा Who was he not seen by? उसे किसके द्वारा नहीं देखा गया? ( नकारात्मक प्रश्नवाचक- कौन Negative interrogative-who)
Ranajit defeated the foreigners. The foreigners were defeated by Ranajit. रणजीत ने विदेशियों को हराया. विदेशी रणजीत के द्वारा हराए गए.
Lila draws such beautiful pictures. Such beautiful pictures are drawn by Lila. लीला ऐसे सुंदर चित्र अंकित करती है. ऐसे सुंदर चित्र लीला के द्वारा अंकित किए जाते हैं.
The landowners would prosecute the tresspassers. Tresspassers would be prosecuted. भूस्वामी बिना अनुमति के प्रवेश करने वालों पर मुकदमा चलाएंगे. बिना अनुमति के प्रवेश करने वालों पर मुकदमा चलाया जाएगा.
Marzina is cooking food. Food is being cooked by Marzina. मरजीना खाना पका रही है. खाना मरजीना के द्वारा पकाया जा रहा है.
How does one make tea? How is tea made? कोई चाय कैसे बनाता है? चाय कैसे बनाया जाता है?
The Prime Minister has declared the scheme. The scheme has been declared by the Prime Minister. प्रधानमंत्री योजना की घोषणा कर चुके हैं. योजना की घोषणा प्रधानमंत्री के द्वारा की जा चुकी है.
Mosquitoes had bitten Alexander. Alexander had been bitten by mosquitoes. मच्छर एलेग्जेंडर को काट चुके थे. एलेग्जेंडर को मच्छरों द्वारा काटा गया था.
Sah Jahan built the Taj Mahal. Taj Mahal was built by Sah Jahan. शाहजहां ने ताजमहल बनवाया था. ताजमहल शाहजहां के द्वारा बनवाया गया था.
I asked her to wait. She was asked by me to wait. मैंने उसे रोकने को कहा. उसे मेरे द्वारा रुकने को कहा गया.
Smita trains the new employees. The new employees are trained by Smita. स्मिता नए कर्मचारियों को प्रशिक्षित करती है. नए कर्मचारी स्मिता द्वारा प्रशिक्षित होते हैं.
If the sky falls, we shall catch larks. If the sky falls, larks will be caught by us. अगर आसमान गिरता है, तो हम लार्क चिड़ियों को पकड़ेंगे. अगर आसमान गिरता है, तो लार्क चिड़ियाएं हमारे द्वारा पकड़ी जाएंगी.
Everyone is waiting for him. He is being waited for by everyone. हर कोई उसकी प्रतीक्षा कर रहा है. उसकी प्रतीक्षा हर किसी के द्वारा की जा रही है.
Simpson was driving a car. A car was being driven by Simpson. सिम्पसन कार चला रहे थे. कार सिम्पसन के द्वारा चलाई जा रही थी.
I have learned Bangla. Bangla has been learned by me. मैंने बांग्ला सीख लिया है. बांग्ला मेरे द्वारा सीखा जा चुका है.
Calcutta had built its metro. Calcutta's metro had been built by its people. कोलकाता का मेट्रो बन चुका था. कोलकाता का मेट्रो बनाया जा चुका था.
The law would certainly punish the culprit. The culprit would certainly be punished. कानून दोषी को अवश्य दंड देगी. दोषी को कानून द्वारा अवश्य दंडित किया जाएगा.
• अकर्मक क्रिया का वॉइस परिवर्तन Voice Change of intransitive verbs
We laminate and photocopy. Lamination and photocopying are done (by us). हम लेमिनेट और प्रकाश-प्रति बनाते हैं. लेमिनेशन और प्रकाश-प्रति हमारे द्वारा बनाई जाती है.
Alternatively... वैकल्पिक रूप से...
We laminate and photocopy (documents etc.). Documents etc. are laminated and photocopied (by us). हम (दस्तावेजों इत्यादि का) लेमिनेशन और प्रकाश-प्रति करते हैं. दस्तावेज इत्यादि का लेमिनेशन और प्रकाश-प्रति (हमारे द्वारा) किया जाता है.
उपरोक्त उदाहरण में यह स्पष्ट है कि लेमिनेट और फोटोकॉपी दोनों ही सकर्मक क्रियाएं यानी ट्रांसिटिव वर्ब हैं. लेकिन पेसिव वॉइस के वाक्य पर ध्यान देने से यह ज्ञात होता है कि इन्हीं क्रियाओं को संज्ञा, i.e. noun or noun phrase, e.g. lamination, photocopying, etc. के रूप में बदलकर passive कर्ता के रूप में उपयोग किया गया है. यद्यपि ऐसा करना अपरिहार्य नहीं है. दूसरे विकल्प से यह स्पष्ट है कि सकर्मक क्रिया का कर्म अवश्य ही होगा. और सटीक और उपयुक्त कर्म को पेसिव वॉइस में कर्ता बनाकर सामान्य रूप से वॉइस परिवर्तन किया जा सकता है.
पहले विकल्प के आधार पर कुछ अकर्मक क्रियाओं के वॉइस परिवर्तन का प्रयास निम्नलिखित उदाहरणों के जरिए किया जा रहा है. हालांकि मानक अंग्रेजी व्याकरण में ऐसा करना मान्य नहीं है. इसलिए पाठक इसे एक प्रयोग मात्र ही समझे...
I go to school. मैं विद्यालय जाता हूं. The action of going to school is done by me./The journey to school is undertaken by me. विद्यालय जाने की क्रिया मेरे द्वारा की जाती है./विद्यालय की यात्रा मेरे द्वारा की जाती है.
Kumbhakaran slept* for six months. कुंभकरण 6 महीनों तक सोता था. The six month long sleep** was undertaken (enjoyed) by Kumbhakaran. 6 महीनों की नींद कुंभकरण द्वारा ली जाती थी.
* verb
** noun
Disclaimer
The content of this blog is based on author's knowledge, information, and imagination. Therefore, no risky decision or otherwise may be taken on the basis of this blog.
Readers are requested to have only reader-like view, and exercise rational discretion.
She helped me..
ReplyDeleteChange tha voice
DeleteI was helped by her.
DeleteI was helped by her.
DeleteChange tha voice
ReplyDelete